PALI SIROHI ONLINE
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने खरोकडा में भाजपा खौड मण्डल अध्यक्ष राजपुरोहित की काकीसा को श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक प्रकट किया ।
चौथाराम मीणा /नगराज वैष्णव
कीरवा 17 दिसंबर । कैबिनेट मंत्री पशुपालन , गौपालन , डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार को रानी पचायत समिति के खरोकडा गांव में पहुंचकर । भाजपा खौड मडल अध्यक्ष हुकमसिंह राजपुरोहित की काकीसा प्रेमकंवर शंकरसिह राजपुरोहित के निधन पर शोक व्यक्त कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी ।
उन्होंने ईश्वर से दिवगत आत्मा की शांति और परिजनो को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की । इस अवसर पर वे शोक संतृता परिजनो से मिले और उन्हे ढ़ाढस बंधाया साथ ही मत्री कुमावात ने प्रेमकवर को श्रदासुमन अर्पित किये और श्रद्धाजलि अर्पित की । इस अवसर पर भाजपा खौड मण्डल अध्यक्ष हुकमसिह खरोकडा , भवरसिंह , वक्तावर सिह , उदयसिह , गोरधनसिह , उपसरपच हरीसिंह , कीरवा सरपच प्रतिनिधि मगराज चौधरी , रानी पूर्व पचायत समिति सदस्य चौथाराम मीणा ,खौड भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष जेठाराम चौधरी , विजयसिंह , मदनसिह , गंगा सिह , भैरुसिंह , दलपतसिह , चन्दन सिह , कुन्दनसिह , जगदीशसिह, उम्मेदसिंह , रमेशसिह , पर्वतसिंह , रणजीत सिह ,सहित कई लोग उपस्थित थे ।