PALI SIROHI ONLINE
आई माता की वैल के कीरवा पहुंचने पर ग्रामीणो ने किया स्वागत
नगराज वैष्णव
कीरवा 15 जनवरी । आई माता की वैल रथ चांचोडी से रवाना होकर पूना महाराज व शंकर महाराज के सानिध्य में कीरवा गाव पहुंचने पर सीरवी समाज के लोगो ने ढोल – नगाडो के साथ जोरदार स्वागत किया गया । समाज बघुओ ने रथ के बैलो का माला व तिलक एव गुड खिलाकर स्वागत किया । आई माता जी की पूजा – अर्चना कर महिलाओं ने मंगल गीत गाकर खुशहाली की कामनाएं की गई । वैल के साथ सत पूना महाराज , खेता महाराज, शंकर महाराज , राजेन्द्रकुमार , बाबुलाल , सरपच घीसी मगराज चौधरी , कोटवाल केसाराम , मकनाराम , फुआराम , सुराराम , वरदाराम, मांगीलाल , पीराराम , दौलाराम , जोधाराम , मनाराम , राजाराम , रुपाराम , सुराराम , नेताराम , जेठाराम ,शेराराम , गणेशराम , टीकमराम, केराराम, रगाराम , वेनाराम , ढलाराम , भैराराम , लकाराम, हसाराम , पेमाराम, धनाराम, भूदरराम , पकाराम सहित कई लोग उपस्थित थे ।