PALI SIROHI ONLINE
डीईओ राजपुरोहित ने कीरवा विद्यालय का किया निरीक्षण
अर्द्धवार्षिक परीक्षा व शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली ।
चौथाराम मीणा/नगराज वैश्नव
कीरवा 20 दिसबर । जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पाली राहुल राजपुरोहित व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पाली प्रवीणकुमार जांगिड ने शुक्रवार को कीरवा गांव में स्थित सेठ चुनीलाल / वोरीदास बाफना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निरीक्षण किया गया । उन्होंने राज्य स्तरीय अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की बैठक व्यवस्था और परीक्षा संबंधी अभिलेखो का गहनता से निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने परीक्षा की सफलतापूर्व क आयोजित के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
प्रधानाचार्य राकेशबाबू यादव ने अधिकारी को मॉडल प्रश्नन – पत्रो और विद्यालय में चल रही विभिन्न शैक्षिक गतिविधि के बारे में जानकारी दी गई ।
उपप्रधानाचार्य थानचंद मीणा , लालाराम परिहार , विद्यालय एस एम सी अध्यक्ष चौथाराम मीणा ,अनिता भटनागर , महेशचंदसिह परबत सिह राजपुरोहित, मुकेश सैन , देवेन्द्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे । जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पाली ने कीरवा , गुन्दोज , बालराई आदि विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी गई ।