PALI SIROHI ONLINE
फालना-हाईकोर्ट ने नगर पालिका खुडाला फालना में अध्यक्ष ललिता कुमारी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। कोर्ट ने 23 जनवरी को मतदान की गिनती करने का निर्देश दिया है। इस आदेश के बाद कलेक्टर ने नगर पालिका खुड़ाला फालना क्षेत्र के सभी पार्षदों को नोटिस जारी किए हैं। इन नोटिसों में पार्षदों को 23 जनवरी को सुबह 11 बजे नगर पालिका के सभागार में उपस्थित रहने को कहा गया है, ताकि उनकी मौजूदगी में मत पेटी खोलकर मतगणना की जाएगी।

