जीतू खोड
PALI SIROHI ONLINE
राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में केजीबीवी खौड की बालिकाओं ने लहराया परचम, खो खो, कबड्डी, बॉलीवॉल, जूडो, बैडमिंटन, एथलेटिक्स,सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित 10 बालिकाओं ने वार्डन सुमन चारण के मार्गदर्शन में भाग लिया
रोहट स्थित राजारामजी आश्रम शिकारपुरा में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 से 25 जनवरी तक आयोजित हुई। जिसमें शिक्षा विभाग के 9 संभाग की 1500 बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें खो खो, कबड्डी, बॉलीवॉल, जूडो, बैडमिंटन, एथलेटिक्स,सांस्कृतिक प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें प्रतियोगिताओं में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की सीनियर ओर जूनियर वर्ग की 10 बालिकाओं ने वार्डन सुमन चारण के मार्गदर्शन में भाग लिया। जिसमें एकल गायन में प्राची ने प्रथम,समूह गान में वंदना,प्राची,उन्नति,पूजा कंवर,पूजा ने प्रथम, खो खो में किंजल,खुशी ने द्वितीय स्थान,तेज साइकिल में बदामी ने द्वितीय स्थान,एक सौ मीटर में खुशी ने द्वितीय स्थान,धीमी साइकिल में निशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व पाली जिले का नाम रोशन किया है। इसको लेकर सभी स्टाफ ,अभिभावक व गांव वालों में हर्ष की लहर है, विधालय की शिक्षिका सुंदरलता, गुलाब कंवर,पूजा शर्मा, जयलता,लीला मेघवाल ने बालिकाओं व वार्डन सुमन चारण का स्वागत कर बधाई दी।