PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
खौड़ मे कांग्रेस कार्यकर्ता स्नेहमिलन समारोह आयोजित
तखतगढ 10 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निदेशा अनुसार मंगलवार को विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य मे ब्लॉक अध्यक नेपाल सिंह एवं खौड़ कांग्रेस कार्यकर्ता ने स्नेह मिलन भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उनका स्वागत एवं बुथ स्तर पर बी एल ओ जमीनी कार्यकर्ताओं का चयन करके नियुक्ति व, आगामी चुनावों की रणनीति के बारे में कार्यकर्ताओं से चर्चा की व, कार्यक्रम मे पहुंचे सभी वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पदाधिकारी गण ने अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी को मजबूती से जीत की ओर अग्रसर करने एवम् जमीनी कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देना विभिन्न कमेटी में चयन करना सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
इसी मौके पर सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनलाल हटेला, रानी प्रधान पाबू सिंह ,भोपाल खान , मुकेश बरोलिया, जीतू भाई,भक्तराम देवासी ,शैतान कुमार, कैलाश कुमार, लखन मीणा ,अली मोहम्मद , नारायण, सुरेश भाई, महेंद्र भाई, सूखीया देवी, हरिसिंह खरोकड़ा,ताराचंद , सिकंदर भाई, सोनाराम, घीसुलाल, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे