PALI SIROHI ONLINE
पाली-सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम में खिवाड़ा थाने को मिली तीसरी सफलता। खिवाडा थाना हल्का क्षेत्र में हैण्डपंप चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्तो को किया गिरफतार। चोरो के कब्जे से हैण्डपंप व पाईप बरामद व घटना में प्रयुक्त पिकअप जब्त ।
घटनाक्रम :-
जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, ने बताया कि जिले में बढती हुई चोरी, नकबजनी व लुट की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये चेनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, वृताधिकारी वृत बाली के निर्देशन में थानाधिकारी प्रभुराम उनिपु के नेतृत्व में टीम बना कर नकबजन चोरो पर शिकंजा कसते हुये सरहद माडपुर में चोरी हुए हैण्डपंप व पाईप को बरामद कर घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त कर अज्ञात मुलजिमो की पहचान कर दो अभियुक्त गिरफतार किये।
घटना:-
दिनांक 28.08.2024 को प्रार्थी जोराराम पुत्र हरजीराम जाति देवासी उम्र 27 साल पेशा प्राईवेट नौकरी निवासी माडपुर पुलिस थाना खिंवाडा जिला पाली ने थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि माडपुर सरहद जोड के पास डायलाणा रोड पर माडपुर सरपंच प्रतिनिधि डायलाना जा रा था तब रास्ते में अज्ञात चोर हेडपंप खोल रहे थे तब पूछा गया कि आप कौन है उन्होनें बताया कि हम राठौड बोरवेल सुमेरपुर (चाणोद) वालों के आदमी है फिर प्रतिनिधि जोराराम जी ने JEN देसूरी से बात करने पर पता लगा कि यह फर्जी है तब तक करीब 2 किमी तक निकल चुके थे हम वापिस गये तब तक वो चोर फरार हो गये हैडपंप पुरा लेकर भाग गये थे गाडी पिकअप नंबर RJ19GE1586 थी इन चोरो की उचित कार्यवाही करे। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 116 दिनांक 28.08.2024 धारा 303 (2) बीएनएस 2023 पुलिस थाना खिंवाडा जिला पाली में दर्ज अनुसंधान शुरू किया गया।
टीम द्वारा किये गये प्रयास :-
प्रकरण हाजा के अनुसंधान में प्रार्थी की निशादेही से घटनास्थल का निरीक्षण कर गटनास्थल के आस पास के मुख्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर एवं तकनीकी आधार पर एवं आस पडौस के लोगो से पूछताछ कर प्रकरण को सरसब्ज करने के लिए टीम गठित की जाकर मुखबिरी तंत्र व इलेक्ट्रोनिक माध्यम से मुलजिमो का पता कर सन्दिग्ध व्यक्ति भेराराम व गणपत को दस्तयाब कर गहना पूर्वक मनोवैज्ञानिक तरीको से अनुसंधान किया गया तो उक्त घटना को अंजाम देना कबूल किया जिस पर बाद अनुसन्धान मुलजिम भेराराम व गणपत के विरूध जुर्म धारा 303 (2) बीएनएस प्रमाणित पाया जाने से जरिये फर्द गिरप्तार किया जाकर इनके कब्जे से हैण्डपंप व हैण्डपंप के पाईप को बरामद कर पिकअप गाडी को जब्त की गई।।
अभियुक्त :-
01. भेराराम पुत्र श्री गोपाराम जाति भील उम्र 39 साल निवासी राणा पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
02. गणपत पुत्र ढलाराम जाति बावरी उम्र 22 साल निवासी वायद पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली
‘गठित टीम-
1. प्रभुराम उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना खिंवाडा
2. परविन्द्रसिह मुआ. नं. 239 पुलिस थाना खिंवाड़ा
3. ओमप्रकाश कानि न. 38 पुलिस थाना खिवाडा
4. लालाराम कानि. न. 835 पुलिस थाना खिंवाडा
5. रमेशकुमार कानि नं. 1120 पुलिस थाना खिवाडा
6 भीखाराम कानि नं 223 पुलिस थाना खिंवाडा
7 सत्यप्रकाश कानि नं 758 पुलिस थाना खिवाडा
8 मनीष कानि. नं. 729 पुलिस थाना खिवाडा