
PALI SIROHI ONLINE
खिंवाड़ा समीपवर्ती जीवंद कलां ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर एक में सड़क किनारे लगे टेलीफोन के पोल में बिजली का करंट आ जाने से सोमवार शाम को एक बकरी की मौत हो गई। अरावली क्षेत्रीय विकास समिति जीवंद कलां के नगर अध्यक्ष जुगलकिशोर बावल ने बताया कि इस टेलीफोन पोल से होकर घरों के लिए बिजली कनेक्शन की केबल गुजर रही हैं। सोमवार सांय हुई बारिश के चलते टेलीफोन पोल से होकर गुजर रही बिजली केबल में संभवतः शॉर्ट सर्किट से पोल में करंट आ गया। इससे पोल के पास से होकर गुजर रही बकरी करंट की चपेट में आ गई।


