PALI SIROHI ONLINE
खिमेल में राम मंदिर प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के आयोजन में शुरू हुई प्रभात फेरी, गूंजा जय श्री राम का नारा
खीमेल गांव में श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम की प्राण प्रतिष्ठा के पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी 2025 को प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में ग्रामवासियों द्वारा प्रभात फेरी का शुभारंभ किया,
जो 11 जनवरी तक अनवरत जारी रहेगी। रूपदास वैष्णव ने बताया कि आखरिया हनुमान जी मंदिर में दीप प्रज्वलन ,पूजन पश्चात जय श्रीराम के जयकारों के साथ प्रभात फेरी का शुभारंभ किया । फेरी चौधरियों के वास, आखरिया,रावला,खिमेसरा का वास,मुख्य बाजार होते हुए ढाणी में जागनाथ महादेव मंदिर, रेबारी बास, रामदेवजी मंदिर होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची।
जय श्रीराम की धुन के साथ गुजरते हुए स्वयंसेवको ने कई बार जय श्रीराम के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान किया। स्वयंसेवकों ने मंदिर में भजन कीर्तन कर श्रीराम और हनुमानजी की महिमा का गुणगान किया। हनुमानजी को खीर का भोग अर्पण कर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर ललितसिंह मेड़तिया,भबूताराम चौधरी, लकमाराम सोलंकी, चुन्नीलाल प्रजापत ताराचंद टेलर ,मिलाप दवे, विक्रम,मनिष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूदथे।