PALI SIROHI ONLINE
बाली। 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता क्रिकेट 14 वर्ष छात्र का म.गा. राजकीय बालिका विद्यालय, खिमेल मे आयोजित किया जिसमें 14 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता में विरेन्द्र प्रताप सिंह राठौड व युवराज सिंह राणावत ने इम्मानुएल मिषन उ.मा. विद्यालय फालना से राज्य स्तर पर चयन होने पर संस्था प्रधान मैथ्युजी एवम समस्त स्टॉफ ने हार्दिक बधाई दी।