PALI SIROHI ONLINE
खेतड़ी-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने खेतड़ी एसडीएम बंशीधर योगी को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। टीम को कैश के साथ क्रॉकरी का सेट भी बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार, एसीबी को जमीन के इंतकाल (डॉक्युमेंट में नाम ट्रांसफर) के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर टीम ने योजना बनाकर मंगलवार को कार्रवाई की।
फिलहाल मामले की जांच जारी है। एसीबी अन्य दस्तावेज और साक्ष्य खंगाल रही है। कार्रवाई एसीबी के एएसपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई।
डेढ़ महीने पहले ही खेतड़ी एसडीएम हुए थे नियुक्त
बंशीधर योगी 18 अक्टूबर 2024 को ही खेतड़ी एसडीएम के पद पर नियुक्त हुए थे। वे भीलवाड़ा से स्थानांतरित (ट्रांसफर) होकर खेतड़ी आए थे।
इससे पहले बंशीधर 2017 से 2019 तक खेतड़ी में तहसीलदार के पद पर भी रह चुके हैं। 2019 में उन्हें राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में प्रमोट किया गया था।
जानिए, क्या होता है ‘इंतकाल’ करवाना
जमीन की रजिस्ट्री के बाद रिकॉर्ड में खरीदार के नाम को दर्ज करना ही ‘इंतकाल’ कहलाता है। जब जमीन की रजिस्ट्री होती है, तो तहसील में यह जांचा जाता है कि जमीन किसके नाम पर दर्ज है।
यदि खरीदार जमीन का इंतकाल नहीं करवाता, तो जमीन का स्वामित्व बेचने वाले के नाम पर ही दर्ज रहता है।
इंतकाल प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए खरीदार का नाम तहसील के रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया जाता है, जिससे जमीन का मालिकाना हक उसके नाम पर हो जाता है।