PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
आदिवासी खेतरली ग्राम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
बाली। बाली उपखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम काकराड़ी राजकीय चिकित्सालय के अंतर्गत खेतरली उप स्वास्थ्य केंद्र पर मौसम में हुए बदलाव के चलते क्षेत्र में मौसमी बीमारी न पनपे को लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास मारवाल,बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया के निर्देशन में आज राजकीय चिकित्सालय काकराड़ी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर अजय पाल चौधरी व नर्सिंग अधिकारी जसराम चौधरी लैब टेक्नीशियन गजेंद्र सिंह राणावत आशा भंवरी बाई लस्सी बाई व पंचायत समिति सदस्य कन्या बाई गरासिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्कूली विद्यार्थियों व ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई।
डॉ अजय पाल चौधरी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी है लोगों को अस्वस्थ महसूस होने पर तुरंत चिकित्सालय से स्वास्थ्य जांच करवा कर दवाइयां लेने व विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की वही जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाई भी दी गई।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*
सलग्न फोटो