PALI SIROHI ONLINE
खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ,
हार जीत होती रहती है, हारने वाला खिलाडी निराश नही हो प्रयास करते रहे , सफलता जरूर मिलेगी । – भोपा – गुर्जर
(चौथाराम मीणा )
कीरवा 5 जनवरी। गांव में पानी की टंकी के पास स्थित खेल मैदान में छः दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता श्री मामाजी क्रिकेट प्रतियोगिता के पी एल – 2 का आयोजन रविवार सुबह मामाजी महाराज की पूजा – अर्चना के साथ प्रतियोगिता का शुभारम्भ के मुख्यअतिथि भैरुजी भोपा उगमाराम गुर्जर व सरपंच प्रतिनिधि मगराज सीरवी , मामाजी क्रिकेट प्रतियोगिता अध्यक्ष दिनेश चौधरी, मुकेश बारोलिय ने खेल मैदान में खिलाडियो के साथ विधि – विधान से पूजा – अर्चना कर कार्यक्रम का शुभ्भारथ किया गया
जिसमे मुख्य अतिथि भोपा उगमाराम गुर्जर ने कहाकि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए , हार जीत होती रहती है । हारने वाले खिलाडी को निराश नहीं हो प्रयास करते रहे , सफलता जरूर मिलेगी , ऐसी प्रतियोगिता से आपसी भाईचारा व प्रेम की भावना बढ़ती है ।
सरपंच प्रतिनिधि मगराज चौधरी ने खिलाडिया को कहाकि खेल में हार – जीत को ज्यादा तवजो न देकर जीवन में आगे बढने का मंत्र दिया । क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष दिनेश चौधरी व उपाध्यक्ष निम्बाराम मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीमे भाग लेगी । प्रत्येक टीम मे 15 खिलाडी टीम मे होगी । और समारोह के मुख्यअतिथि भोपा उगमाराम गुर्जर , सरपंच प्रतिनिधि मगराज चौधरी , मुकेश बारोलिया , राजेन्द्र वैष्णव , प्रकाशकुमार , कीरवा मामाजी महाराज ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष चौथाराम मीणा , मागीलाल भायल, पटवारी श्रवणकुमार मीणा , कानाराम गुर्जर , नवाराम खोड , ताराराम चौधरी , अर्जुन मीणा , जेठाराम चौधरी , जेताराम देवासी , भवरलाल राणा , वेनाराम चौधरी , पीराराम मीणा सहित भामाशाह व ग्रामीण कई एवं खिलाडी उपस्थित थे । इस दौरान अतिथियो का स्वागत किया गया । किक्रेट प्रतियोगिता की शुरुआत में गुडा एन्दला महादेव गुप्र व चांचोडी की टीम के बीच खेला गया । जिसमे चांचोडी विजय रही । दुसरा मैच डिगाई व एम सी सी गुडा एन्दला के बीच मुकाबला हुआ , जो डिगाई विजय हुई । और कीरवा बी और चाणोद विजय रही ।