PALI SIROHI ONLINE
गेनेश परमार
एसबीआई फाउण्डेशन व आँचल चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से हड्डी रोग जाँच एवम उपचार शिविर का आयोजन गोयली|समीपवर्ती गांव खाम्बल में मंगलवार को ग्राम पंचायत खाम्बल में सरपंच मनोहर कुंवर के सनिध्य एवम एसबीआई फाउण्डेशन व आँचल चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से हड्डी रोग जाँच एवम उपचार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 300 मरीजों की जांच व परामर्श दिया गया । व सभी को मुफ़्त दवाइया वितरित की गयी | जिसमे परियोजना संवयक गजेंद्र सिंह ने बताया की डॉ सौरभ राठौर फिजिशियन, डॉ यश परमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, के द्वारा निःशुल्क जांच की गई । जिसमे ग्राम विकास अधिकारी योगेश दवे, समाजसेवी शैतान सिंह सोनगरा, जीतेन्द्र गर्ग सदस्य पंचायत समिति सिरोही, लकसिंह नर्सिंग ऑफिसर, जीतेन्द्र रावल आदि गांव के लोग मौजूद रहे।