PALI SIROHI ONLINE
पाली-सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम में खिवाड़ा थाने को मिली सफलता । खिवाडा थाना हल्का क्षेत्र में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त को किया गिरफतार अभियुक्त के कब्जे से सोने व चांदी के आभूषण बरामद। चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि बाली वृत में सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम बाबत चेनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, वृताधिकारी वृत बाली के निर्देशन में सभी थानाधिकारीयो को सघन गश्त एंव सजायावी अभियुक्तो पर पैनी नजर रखने हेतु निर्देश प्रसारित किये, जिस पर प्रभुराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना खिवाड़ा मय टीम द्वारा खिवाड़ा थाना हल्का क्षेत्र में एक बडी वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफतार कर उनके कब्जे से सोने व चांदी के आभूषण बरामद किये।
घटना:-
दिनांक 26.08.2024 को प्रार्थी रताराम पुत्र दुदाराम जाति सरगरा उम्र 60 साल पेशा मजदुरी निवासी केसुली पुलिस थाना खिंवाडा जिला पाली ने खिवाडा थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं दिनांक 21.8.2024 को सुबह करीब 9 बजे मेरी पत्नी ज्यादा बिमार होने से सुमेरपुर ईलाज करवाने गया था। ईलाज करवाकर शाम को 6.00 बजे घर पर आया तों मेरी पत्नी ज्यादा बिमार होने से हमे पता नही चला। दिनांक 24.8.24 को कमरा खोला तो पता चला तो मेरी दोनो पेटी खुली हुई मीली जिसमें सम्मान बिखरा हुआ पड़ा था मेने चैक किया तों मेरी अमुल्य वस्तुएं सोने की कंटी, टोपीस, चांदी का कन्दौरा व कडीया तथा 25000/- रु नकद घायब हो चुके थें किसी अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली गयी हैं। रिपोर्ट करता हूँ। कानुनी कारवाई करावें। वगैरा रिपोर्ट प्रकरण सख्या 115 दिनांक 26.08.2024 धारा 305ए, 331 (3) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण हाजा के अनुसंधान में प्रार्थी की निशादेही से घटनास्थल का निरीक्षण कर घ् घटनास्थल के आस पास के मुख्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर एवं तकनीकी आधार पर एवं आस पडौस के लोगो से पूछताछ करने पर रताराम के पडौसी कमलेश की सन्दिग्ध भूमिका लगने पर कमलेश सरगरा को दस्तयाब कर गहना पूर्वक मनोवैज्ञानिक तरीको से अनुसंधान किया गया तो उक्त घटना को अंजाम देना कबूल किया जिस पर बाद अनुसन्धान मुलजिम श्री कमलेश के विरूध जुर्म धारा 305ए, 331 (3) बीएनएस प्रमाणित पाया जाने से जरिये फर्द गिरप्तार किया जाकर विस्तृत अनुसन्धान किया गया केसुली गांव में वारदात को अंजाम देना स्वीकार करने पर इनके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण बरामद किये गये।
अभियुक्त :-
01. कमलेश पुत्र भवरलाल जाति सरगरा उम्र 20 साल निवासी केसुली पुलिस थाना खिवाडा जिला पाली (राज.)
गठित टीमः-
1. प्रभुराम उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना खिंवाडा
2. ओमप्रकाश कानि न. 38 पुलिस थाना खिवाडा
3. भीखाराम कानि नं 223 पुलिस थाना खिंवाडा
4. फूलचन्द कानि. नं. 1176 पुलिस थाना खिवाडा
5. मनीष कानि नं. 729 पुलिस थाना खिवाडा
6. राजपालसिह कानि नं 1582 पुलिस थाना खिवाडा