PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कवराडा गांव में बाबा रामदेव के मेले मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ :-हाट बाजार व झूले रहे मेले में आकर्षण का केन्द्र-
तखतगढ 14 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) कवराडा के बाबा रामदेव मेले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिनि रूणिचा धाम के नाम से सुप्रसिद्ध कवराडा स्थित बाबा रामदेवजी का मेला भाद्रपद शुक्ल पक्ष दशमीं की रात्रि को एक शाम बाबा रामदेव के नाम विशाल भक्ति संध्या कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें देवपुरी गोस्वामी एण्ड पार्टी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति व बाबा रामसा पीर की भक्ति संध्या में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया वही देर रात तक भक्ति सरिता में जय बाबा री जयघोष हुई। वही कार्यक्रम में चढावे की बोलियां के साथ महाआरती की गई। वही मंहत लक्ष्मणगिरी महाराज के पावन सानिध्य व मेला ट्रस्ट कमेटी द्वारा सम्पुर्ण व्यवस्था देखी। वही एकादशी को मेले का आयोजन हुआ। वहीं एकादशी को मेले में बाबा रामदेवजी के श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों व शहरों के भक्तों ने बाबा रामदेवजी के दर्शन कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। वहीं मंहत लक्ष्मणगिरी महाराज के पावन सानिध्य व ट्रस्ट के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मेले की व्यवस्था देखी गई। महंत लक्ष्मणगिरी महाराज से भक्तों ने आर्शीवाद लिया।कवराडा के बाबा रामदेवजी मेले में हाट बाजार व झूले सहित छोटे बच्चों के खिलौने की दूकानें आकर्षक का केंद्र रही। मेले में पुलिस प्रशासन भाद्राजून थाना प्रभारी के नेतृत्व में मेले में सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। वहीं जनप्रतिनिधियों, श्रृद्धालुओं ने बाबा रामदेवजी के दर्शन कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की ।मेला ट्रस्ट कमेटी द्वारा मेले में सम्पुर्ण व्यवस्था देखी।