PALI SIROHI ONLINE
करौली-करौली में ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक गंगापुर से रणथंभौर पदयात्रा पर जा रहे थे। बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव के कारण तीनों रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे। हादसा सपोटरा उपखंड के नीमोदा स्टेशन के पास गुरुवार रात साढ़े 11 बजे हुआ।
नारौली डांग पुलिस चौकी प्रभारी अबजीत कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट में श्याम (14), कालू उर्फ दर्शन (41), तरुण (31) निवासी हरिजन बस्ती गंगापुर सिटी की मौत हुई है।
तीनों दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गए थे। घटना की जानकारी लोको पायलट ने नीमोदा स्टेशन मास्टर को दी। पुलिस ने शवों की पहचान सोशल मीडिया के जरिए की।
सोशल मीडिया की मदद से पहचान चौकी प्रभारी ने बताया कि तीनों की पहचान के लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से प्रयास किए गए। तीनों की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी। शुक्रवार सुबह मृतकों के परिजनों के सूचना दी गई।
गंगापुर सिटी के वार्ड 24 के पार्षद गोपाल धामनिया ने बताया कि तरुण और दर्शन सफाई का काम करते हैं। सात साल पहले तरुण की शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। वहीं, श्याम स्कूल स्टूडेंट है। तीनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।