PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्लॉक स्तरीय संस्था प्रधान सत्रारंभ वॉक पीठ हुई आयोजित
ग्रामीणों ने राउप्रावि कांटल को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाने की उठाई मांग
पिंडवाड़ा
हडमत सिंह पंवार
समीपवर्ती कांटल गांव के श्री नीलकंठ महादेव मंदिर धर्मशाला में राउप्रावि कांटल द्वारा उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय संस्था प्रधान सत्रारम्भ
वॉक पीठ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था प्रधान
अपने विद्यालय के उन्नयन एवं भौतिक विकास के लिए समर्पित होकर प्रयास करे।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिंडवाड़ा सुरेश कुमार ने कहा
कि समस्त संस्था प्रधान प्रतिदिन के कार्य को संवेदनशील होकर नियमित रूप से करें। वॉक पीठ में बताए गए नवाचारों का उपयोग अपने विद्यालयों में जाकर करें ताकि, शिक्षा के क्षेत्र में जागृति आ सके। विद्यालयों में नवीन नवाचारों का उपयोग करते
हुए गुणवत्ता युक्त शिक्षण करवाने के लिए संस्था प्रधानों
को निर्देशित किया। इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय भामाशाओ का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर राउप्रावि कांटल के प्रधानाध्यापक चूनाराम मीणा, शारीरिक शिक्षक महेंद्र सिंह घडिया समस्त विद्यालय स्टाफ एसएमसी अध्यक्ष भूराराम देवासी, डूंगाराम देवासी, एसटी मोर्चा प्रदेश सदस्य धनाराम मीणा, नारायण लाल प्रजापत, शंकर लाल, पोसाराम देवासी सहित ग्रामीण व पिंडवाड़ा ब्लॉक के संस्था प्रधान मौजूद रहे।
– राउप्रावि कांटल को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाने के लिए विधायक गरासिया और सीबीईओ को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा
इस दौरान राउप्रावि कांटल के एसएमसी अध्यक्ष भूराराम देवासी के साथ ग्रामीणों ने विधायक और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को स्थानीय विद्यालय को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया की स्थानीय विद्यालय सन 1995 से संचालित है बीते 30 वर्षों से यह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के तर्ज पर ही चल रहा है आगे की पढ़ाई के लिए छात्र छात्राओं को पिंडवाड़ा व अजारी की ओर जाने में साधनों का अभाव होता है वहीं सुनसान मार्ग और शराबियों के डर से असुरक्षा को देखते हुए बालिकाओं को मजबूरन आगे का अध्ययन छोड़ना पड़ता है। इस कारण गांव की कई बालिकाएं शिक्षा से वंचित रह जाती है। अतः जल्द से जल्द विद्यालय क्रमोन्नत कराने के लिए समस्त ग्रामीणों और एसएमसी कमेटी ने जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।