PALI SIROHI ONLINE
बाली। श्री क्षत्रिय युवक संघ का शिविर शुरू ।
बेड़ा के निकट काम्बेशवर महादेव काना कोलर में आज श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर संचालक खुमान सिंह दुधिया ने सभी को स्वागत कार्यक्रम में बताया कि हमने जैसे जैसे बन्धन तोड़े मर्यादा छोड़ी तब से ही हमारे अन्दर अवगुण आने लगें इन्हीं अवगुणों को दुर करने के लिए पूज्य तनसिंह जी रामदेरिया ने इस संघ की स्थापना की और जीवन भर इस रास्ते स्वयं चले र हमको इस सद्मार्ग बताया हमको भी यहां अपने आप को सुधारने का अभ्यास करवाया जायेगा ध्यान रखकर यह शिक्षण ले।
संघ के गोड़वाड़ मण्डल के प्रमुख हीर सिंह लोडता ने बताया कि इस शिविर में बेड़ा, नाना, कुमटिया,कोठार गोडाना कोलीवाड़ा,दुदणी, भीटवाडा, साण्डेराव सहित गोड़वाड़ मण्डल के 130 स्वयं सेवक भाग ले रहे
हैं।
संघ के पाली प्रान्त प्रमुख महोब्बत सिंह धींगाणा ने बताया की शिविर संघ शिक्षण का महत्वपूर्ण साधन है इस माह में 41 शिविर आयोजित हो रहे जिसमें हजारों लोग शिक्षण ले रहे हैं इसी कड़ी में हमारे प्रान्त का शिविर है
शिविर व्यवस्थापक शैतान सिंह सेंडला , प्रताप सिंह कोठार, मंगल सिंह कोठार सहित मंगल सिंह उदय सिंह बेड़ा रुपसिंह नाना , महेंद्र सिंह कोठार अनेक बन्धु यहां सेवाएं दे रहे हैं।