PALI SIROHI ONLINE
कालंद्री में निकली स्वच्छता रैली। रा. ऊ मा वि कालंद्री मे समस्त पी ई ई ओ क्षेत्राधीन विद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई। तत्पश्चात स्वच्छता रैली निकाली गई जो गांव के बस स्टैंड होते हुए विभिन्न चौराहों से पुनः विद्यालय पहुंची।जहां संस्था प्रधान अमृत लाल माली ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता रखने की जानकारी दी।। इस दौरान उप प्रधानाचार्य दुर्गा राम मकवाना, बाबूलाल, किशन कुमार, दिनेश कुमार,श्रवण कुमार, वीसा राम, छैल सिंह, मुकेश कुमावत,भगवाना राम,हस्तिनापुर स्कूल से राजकुमार, भावेश पुरोहित, मेघवाल बस्ती स्कूल से महेंद्र कुमार, पुष्पा मेघवाल उपस्थित रहे।
