PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
*कल्लाजी धाम पर दो दिवसीय वार्षिक मेला सम्पन्न,मैले में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने धाम पर दस्तक देकर किए दर्शन।*
*जन्मोत्सव पर निकाली कलश यात्रा गूंजा कल्लाजी का जैकारा,भक्ति संध्या में बरसा कल्लाजी साधना का अमृत देर रात तक जमे रहें श्रोता*
*साण्डेराव:-* बंसत गांव की सरहद में स्थित श्री सिद्धपिठ कालीकला धाम पर आयोजित दो दिवसीय वार्षिक मेले में सैकडों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पड़ा,दुर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु भक्तगणों ने धाम पर पूजा-अर्चना कर धोक देते हुए परिवार की खुशहाली के लिए मन्नते मांगी। इस दौरान कल्लाजी धाम को दुल्हन की तरह आर्कषक रंग-बिरंगी लाईटों व फुल-मालाओं से सजाया गया है।तथा कल्लाजीराठौड की प्रतिमा का आर्कषण श्रृंगार किया गया। जन्मोंत्सव पर आयोजित मेले के दौरान धाम के गादीपति जब्बरसिंह राजपुरोहित की पावन निश्रा में सोमवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बडी संख्या में कल्याणभक्तों के साथ आसपास गांवों के ग्रामीणों ने भाग लिया।कलश यात्रा में कल्लाजी राठौड की प्रतिमा को एक रथनुमा जीप में सजाई गई
जिसके आगे घोड़ों पर सवार कल्लाजी के भक्त ध्वजा लेकर सवार थें तथा अखण्ड ज्योत के साथ बालिकाएं व महिलाएं सिर पर कलश धारण किए चल रही थी। बैण्ड-बाजों व डी.जे. की सुमधुर कल्याण भजनों की स्वरलहरीयां बिखेरते हुए, महिलाएं भक्ति में मग्न नाचती-गाती तथा युवतियां बैण्ड की धुन पर गरबा नृत्य के साथ झुमती हुई चल रही थी।श्रद्धालु भक्त जय श्री कल्याण, जय-जय कल्याण,कल्लाजी राठौड के गगन भेदी जैकारो के साथ कलश यात्रा की शोभा बढाते हुए चल रहें थे।जगह-जगह पर ग्रामीणों द्वारा इस जलयात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। दोपहर अभिजित मुर्हूत में शिवलिंग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना के साथ मंगलाआरती सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए। कल्लाजी राठौड़ के इस पवित्र धाम पर दुर-दराज से हजारों श्रद्धालुओं का रैला धाम पर अपने आराध्यदेव को रिझाने का जतन कर मन्नते मांगने के लिए उमड़ पड़ा।
*भजनों में गाई कल्ला जी राठौड़ की महिमा,देर रात तक जमे रहे श्रद्धालु*
*कल्ला जी राठौड़ के जन्मोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में रातभर बही भक्तिरस की सरिता में भोर तक झुमते रहें श्रद्धालु :-*
श्रीवीर कल्लाजी राठौड़ के जन्मोत्सव पर मंगलवार को एक शाम कल्लाजी राठौड़ के नाम भक्ति संध्या में भोर तक श्रोता व श्रद्धालु भजनों के साथ कल्लाजी राठोड के जीवनी पर कथाओं व भजनो का आनंद लेते रहें।इस बीच नृत्य एवं हास्य कलाकारो ने अपनी कला से श्रौताओं को अपनी कला से मंत्रमुग्न कर दिया।भजन गायक धिरजा राजपुरोहित घेवड़ा जोधपुर,कमलेश राव उदयपुर, शुरवीर सिंह कोटड़ा उदयपुर एण्ड पार्टी के साथ कल्लाजी धाम के जब्बरसिंह राजपुरोहित द्वारा गणपति वंदना एवं गुरूवंदना के बाद मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे,,,,,,,
रामसिया राम सियाराम जय जय राम,,,,,,, म्हारा बसंत रा कल्लाजी राठौड़ ने घणी रें घणी खम्मा,,,,,,, सुनजों कल्लाजी म्हारी बात हों,,,,,,,,, आवणो पडेला कल्ला जी थाने आवणो पडेला…………., कल्लाजी थारी महिमा रो……., साथ कल्लाजी की जीवनी पर आधारित सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर भजन संध्या का आगाज किया,
उसके बाद एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुती देकर भजन संध्या को उंचाईयां प्रदान की।भक्ति संध्या में मनोहर भाई,घनश्याम चितौड़गढ़,ओम प्रकाश झाड़ोली,सत्यनारायण उदयपुर, कैलाश सोनी मारवाड़ जंक्शन, भोलाराम चौधरी नासिक,इन्द्र सिंह राजपुरोहित पाली,शंभू सिंह मेड़तिया जोधपुर,हरि भाई सुमेरपुर,किरण भाई फालना, जमना बाई मुंबई, गंगा बाई पुना,भंवरी बाई बाली, पुर्व सरपंच कैलाश सुथार, विक्रम सिंह,पुखराज प्रजापत,राकेश भाई,नटवर मेवाड़ा साण्डेराव,
राजुभाई वैष्णव,मनसुख वैष्णव मुम्बई,अरविंद भाई उदयपुर, भाजपा युवा नेता भरत राजपुहित सहित बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। इस दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का सफल मंच संचालन प्रवीण वैष्णव बाली ने किया।
*कल्लाजी भक्तों की सेवा में हर कोई था लालायित:-*
बसंत गांव के कल्लाजी धाम पर आयोजित दो दिवसीय मेले में दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं की आवभगत में यहां के हर कोई भक्त सेवाओं में लालायित थें। सोमवार सुबह कलश यात्रा व हवन-यज्ञ के बाद प्रसादी व मंगलवार सुबह 10 बजे महाकाल रुद्राभिषेक, शाम 6 बजे से महाप्रसाद व 8 बजे एक शाम कल्लाजी राठौड़ के नाम विशाल भजन संध्या में कल्लाजी भक्तों सहित आस-पास गांवों से ग्रामीणो का हुजूम उमड़ पड़ा।