PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कालंद्री थाना क्षेत्र के वराल गांव के तालाब में भैंस को बाहर निकालने के चक्कर में 15 साल के नाबालिग लड़के की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार कालंद्री थाना क्षेत्र के वराल गांव के तालाब में मंगलवार देर शाम को रूपाराम (15) पुत्र दिनेश भील भैंस को तालाब से निकलने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह गहरे पानी के बीच जाने से डूब गया। काफी देर बाद जब लोगों को पता चला तो वे सभी लोग तालाब पहुंचे और कालंद्री पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कालंद्री थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह दल सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवा कालंद्री सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया। इस घटना की सूचना मिलती ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। बुधवार सुबह पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस हादसे के करणों की जांच कर रही है।