PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कालंद्री थाना क्षेत्र के जैला गांव से आधा किलोमीटर दूर फलवदी जाने वाले रास्ते से लगते जंगल में शुक्रवार देर शाम को एक युवक का शव बबूल के पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कालंद्री के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
कालंद्री थाने के सब इंस्पेक्टर त्रिकमाराम ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को उन्हें सूचना मिली कि जैला गांव से फलवदी जाने वाले रास्ते पर करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल में बबूल के पेड़ पर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। दल सहित मौके पर पहुंचे तो युवक के गले में फंदा लगा हुआ था। उसका शव पेड़ के सहारे जमीन पर था। पुलिस को शव के पास से कोई कागज, मोबाइल और निशान नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। लोगों से पूछताछ की तो पता चला की वह गांव का युवक नहीं है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कालंद्री के सरकारी की अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास के साथ युवक के परिजनों की तलाश कर रही है।