PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कालंद्री थाना क्षेत्र के दुआ गांव में जमीन को लेकर चाचा-भतीजे के बीच का विवाद थाने पहुंच गया। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आई और एक पक्ष के साथ मारपीट की। पीड़ित व्यक्ति ने थानाधिकारी और उनके स्टाफ पर बेल्ट से पीटने का आरोप लगाते हुए सांसद और एसपी को ज्ञापन सौंपा। एसपी ने रेवदर डीएसपी को जांच सौंपी है।
जानकारी के अनुसार दुआ गांव निवासी विक्रम सिंह पुत्र नारायण सिंह राव ने सिरोही एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि 21 दिसंबर की रात करीब 9 बजे उसके काका हंसराज जमीन को लेकर बोलचाल कर रहे थे, जिस पर उन्होंने 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया। रात करीब 12 बजे पुलिस आई और उनके काका के साथ उसे भी पकड़ कर थाने ले गई। थाने में शनिवार पूरी रात को उसके साथ मारपीट की।
रविवार को दिन में भी थानाधिकारी टीकमाराम, हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह, सुल्तान सिंह, हिमांशु और महेंद्र कुमार ने उसके साथ मारपीट की। शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर रविवार को सिरोही उपखंड मजिस्ट्रेट के सामने उन्हें पेश किया। कालिंद्री थाने में मारपीट के दौरान उनके शरीर के बाहरी व अंदरूनी गंभीर चोटें आई है।
इसी मामले में पीड़ित की पत्नी संगीता ने भी एसपी को पत्र देते हुए बताया कि उसके पति विक्रम सिंह राव को 21 दिसंबर को थाने लेकर गए थे। जाते समय एक पुलिसकर्मी ने कहा तुम्हारे पति को छुड़ाने के लिए थाने आना पड़ेगा। रात को वह उसके पुत्र को लेकर थाने गई। वहां थाने वाले उसके पति को पीट रहे थे। पति के रोने की आवाज आ रही थी।
इस पर उसने कहा कि पति के साथ क्यों मारपीट कर रहे हो। इस पर उससे गलत व्यवहार कर थाने से बाहर निकाल दिया। उसका कहना है कि उन्होंने 100 नंबर पर डायल करके पुलिस को बुलाया था। पीड़ितो ने रिपोर्ट एसपी को दी, जिस पर उन्होंने इस मामले की जांच रेवदर डीएसपी को सौंपी है।