PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के कालंद्री थाना क्षेत्र के सवराटा गांव में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार सुबह सिरोही कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्यारेलाल शिवरान को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि दिन के समय भी उनके घर सुरक्षित नहीं हैं। एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि 10 दिनों के भीतर इन वारदातों का खुलासा कर आरोपियों को सामने लाया जाएगा।
सवराटा गांव में लंबे समय से चोरी की घटनाओं से आमजन त्रस्त है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के कहने पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाए और चोरों की फुटेज भी पुलिस को दी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में विशेष रूप से चामुंडा माता मंदिर में हुई चोरी का जिक्र किया। यह मंदिर मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित है, जहां 28 नवंबर को सुबह 4 बजे चोरी की वारदात हुई थी। चोरों ने माता का करीब आधा किलो चांदी का मुकुट, पंचधातु की तलवार और एक अन्य मुकुट चुरा लिया। मंदिर का प्रवेश द्वार, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई गई, उसे भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
गांव वालों ने यह भी बताया कि इसी मंदिर में पहले भी चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जिसकी रिपोर्ट पूर्व में कालंद्री थाने में दर्ज करवाई गई थी। इसके अलावा, गांव में चार-पांच मकानों के ताले भी तोड़े जा चुके हैं। इन घटनाओं के कारण ही पुलिस प्रशासन के कहने पर चामुंडा माता मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। गांव में चोरी की वारदातों को लेकर आमजन में भारी आक्रोश है।ग्राम वासियों ने मांग की है कि इन वारदातों की शीघ्र जांच-पड़ताल और कानूनी कार्रवाई कर चोरों का खुलासा किया जाए तथा आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहे।
