PALI SIROHI ONLINE
कालंद्री में आयोजित एसएमसी/एस डी एम सी प्रशिक्षण।रा ऊ मा वि कालंद्री मे दो दिवसीय गैर आवासीय एसएमसी एवम एसडीएमसी प्रशिक्षण आयोजित हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ईश्वरलाल पुरोहित एडीईओ प्रारंभिक भंवरलाल पुरोहित एवं दिनेश कुमार जिला साक्षरता समन्वयक रहे।
अध्यक्षता पी ई ई ओ अमृत लाल माली ने की।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की तस्वीर पर फूलमाला और दीप प्रज्वलन से की। तत्पश्चात स्थानीय विद्यालय की बालिका द्वारा सरस्वती वंदना गान किया गया प्रशिक्षण के प्रथम दिवस दक्ष प्रशिक्षक दुर्गाराम उप प्रधानाचार्य ने पी ई ई ओ क्षेत्राधीन विद्यालयों से आए हुए संभागीयो को विद्यालय विकास कमेटी,
प्रबंधन,कार्यप्रणाली ,सामुदायिक गतिशीलता, स्वच्छता प्रबंधन के बारे मे जानकारी दी ।प्रशिक्षण में पधारे अतिथियों का प्रधानाचार्य अमृत लाल माली द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण में पधारे अतिथियों द्वारा एस एम सी एवं एस डी एम सी सदस्यों की भूमिका एवं कर्तव्यों की जानकारी दी।
इस दौरान मोतीराम पुरोहित, कृष्ण कुमार,शिक्षाविद कालूराम चौहान, शिवराम माली,पुरूषोतम खंडेलवाल, प्रवीन घांची,प्रताप राणा मय समस्त सदस्य मौजूद रहे। प्रशिक्षण में समस्त संभागीयो को स्टेशनरी सामग्री वितरण की गई एवं चाय नाश्ता करवाया गया।प्रशिक्षण की व्यवस्था सनत आढा व्याख्याता ने की।


