PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के काकराड़ी ग्राम की राजकीय चिकित्सालय में कलो बा चौधरी प्याऊ का उदघाटन बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने किया। प्याऊ का निर्माण इसी चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिग अधिकारी जसा राम चौधरी निवासी गुड़ा सीरवीयान सेवाडी ने अपनी कर्म स्थली चिकित्सालय में अपनी मा हिरी देवी पत्नी पुखराज जणवा चौधरी दादी भूरी बाई की प्रेरणा से शीतल प्याऊ का निर्माण करवाया। बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने दानदाता परिवार की सराहना की। इस दौरान विधायक राणावत सहित विभिन्न अतितिथियो दानदाताओं का स्वागत भी हुआ।
इस दौरान बाली उप प्रधान महावीर सिंह चौहान पूर्व प्रधान सामता राम गरासिया विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत सरपंच राजा राम गरासिया बेरडी सरपंच भगवती लाल गरासिया ग्राम विकास अधिकारी सुमित कुमार डॉ अजय पाल चौधरी ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र बाली के बीके स्नेहा नेकाराम गरासिया ,मुकेश गरासिया उपसरपंच सांखला राम गरासिया वार्ड पंच गला राम पंचायत समिति सदस्य नर्सिंग अधिकारी जसाराम चौधरी गजेंद्र सिंह राणावत कन्या देवी ओड़ा राम अलदाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।