PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवड़ा सरुपगंज
सिरोही- काछोली गांव में झूलते बिजली लाइन के तारों को ऊपर उठा कर बडा हादसा होने से मिली निजात
- काछोली गांव मुख्य सड़क पर हादसों को दावत देते तारों को आज विभाग के कर्मचारियों ने ऊपर उठा कर ठीक किये।
- सुबह पाली सिरोही ऑनलाइन न्यूज की खबर को देखते ही बिजली विभाग ने तुरंत मोके पर टीम भेज कर कार्य शरू किया।
- खबर को देखते ही स्वरूपगज JEN कर्मजीत जी ने काछोली गांव लाइनमेन मुनिराम जी को मौके पर भेज कर लाइट तारों को ठीक करवाया

