PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर । दौलतपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर ठहराव का आदेश जारी हो गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह ठहराव 14 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के नोटिफिकेशन के तहत अजमेर मंडल पर प्रायोगिक आधार पर ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति दी है। आदेश में जवाई बांध स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगमन व प्रस्थान का समय निर्धारित किया है।
यह ठहराव अगले आदेश तक जारी रहेगा। रेलवे के इस निर्णय से जवाई बांध सहित आसपास के क्षेत्र केयात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। यात्रियों को इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए अन्य स्टेशनों पर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। 19411 (गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक) रेलसेवा 14 जनवरी 2026 से जवाई बांध स्टेशन पर 14.23 बजे आगमन एवं 14.25 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19412 (दौलतपुर चौक-गांधीनगर कैपिटल) रेलसेवा 15 जनवरी 2026 से जवाई बांध स्टेशन पर 10.05 बजे आगमन एवं 10.07 बजे प्रस्थान करेगी।

