PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली। एक्टर व फैशन डिजाइनर पहुंची जवाई लेपर्ड सफारी, फैशन डिजाइनर एक्टर पिछले तीन दिनों से जवाई लेपर्ड क्षेत्र में घूमने के लिए तीन सदस्य दल के साथ पहुंची जहां एक निजी होटल में उनका राजस्थानी परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत हुआ गौरतलब है कि एक्टर व फैशन डिजाइनर ऊर्फी जावेद अपनी बहन डोली जावेद व फैशन डिजाइनर श्वेता कौर के साथ 16 जनवरी को उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरी थी वहा से एक निजी होटल पहुंची
इस दौरान उन्होंने विलेज सफारी की पैंथरों को भी देखा जवाई डूब क्षेत्र में मगरमच्छ सहित विभिन्न जलीय जीवो को भी देखा उस दौरान होटल में राजस्थानी परंपरागत गानों का भी आयोजन किया गया वहीं राजस्थानी व्यंजनों का भी पिछले तीन दिनों से अलग-अलग तरह के व्यंजन किये जा रहे हैं
वहीं ऊर्फी जावेद अपनी दो दोस्त महिला मित्र के साथ कल प्रस्थान करेगी इस दौरान सफारी गाइड इरफान अली व सफारी संचालक उत्तम दवे ने इनको भ्रमण करवाया
वीडियो