PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सिंचाई के लिए कमांड के 24गांवों के किसानों को उर्वरक की जरूरत, किसान इंतजार में
नहरी कमांड क्षेत्र के रोडला , भूती, चांदराई क्षेत्र के सहकारी समिति के पास यूरिया नहीं,जवाई द्वितीय पाण में किसानों की बढ़ी डिमांड, नहीं मिल रहा यूरिया:-
तखतगढ 5 दिसम्बर (खीमाराम मेवाड) जवाई कमांड एरिया के 24 राजस्व गांवों में मंगलवार से जवाई नहर की दूसरी पाण की सिंचाई शुरू हो गई हैं, बुवाई करने वाले कई जागरूक किसानों ने जवाई नहर की दूसरी पाण से पहले आवश्यकता अनुसार यूरिया ले लिया था । जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में किसान संबंधित सहकारी समितियों में यूरिया आपूर्ति नहीं होने से वंचित रह गये।वें रोज गांवों की सहकारी समितियों के चक्कर काटकर यूरिया की सप्लाई आने का इंतजार कर रहे हैं ,वहीं नहरी कमांड क्षेत्र के गांवों में इन दिनों यूरिया की बढ़ी डिमांड देखी जा सकती हैं, वहीं भूती, रोडला,चांदराई सहकारी समिति के क्षेत्र के गांवों के किसान खाली पड़े यूरिया गोदामों को देखकर मायूस होकर पुनः वापस अपने खेतों में पहुंच जाते हैं किसानों को कहना कि जब किसानों को समय पर यूरिया की आपूर्ति नहीं हो रही है़ंं तो किसानों को समय पर आपूर्ति नहीं होने से किसानों को इंतजार कर वापस जाना पड़ता हैं, वहीं भूती सहकारी समिति द्वारा यूरिया 300मीट्रिक टन व चान्दराई समिति द्वारा यूरिया 200 मीट्रिक टन की डिमांड की गई है
यह जानकारी संबंधित व्यवस्थापक द्वारा दी गई गई लेकिन किसानों को आपूर्ति नहीं होने से किसानों की बड़ी उम्मीदों के साथ बोई गई फसल व जवाई नहर के दूसरी पाण में आपूर्ति नहीं होने से समस्या हो रही हैं, किसानों की मांग हैं कि यूरिया की बढ़ती डिमांड को लेकर जल्द आपूर्ति सुनिश्चित की जाएं, वहीं आसपास क्षेत्र के गांवों के किसान भी यहां से यूरिया को लेकर चक्कर काटते देखें जा सकते हैं किसानों की मांग हैं कि क्षेत्र में यूरिया की बढ़ी किल्लत से किसानों को परेशानी हो रही हैं मंहगाई के दौर में यूरिया की कमी से खेती प्रभावित हो रही हैं।
इनका कहना:-
जवाई नहर सिंचाई प्रणाली के तहत द्वितीय पाण में किसानों को यूरिया की बड़ी डिमांड रहती हैं क्षेत्र में यूरिया की कमी को लेकर विधायक व सांसद को अवगत करवाया गया हैं कि किसान यूरिया खाद की मांग को लेकर सहकारी गोदाम व ग्राम पंचायत के चक्कर लगा रहे हैं,नहरी क्षेत्र पूर्ति का आश्वासन दिया है।
हुकमसिंह राठौड़
प्रशासक ग्राम पंचायत रोडला
इनका कहना :-
भूती सहकारी समिति के किसानों की यूरिया की बढ़ती डिमांड को लेकर सम्बंधित विभाग को अवगत करवाया गया हैं किसानों को इस समय यूरिया की पूर्ति को लेकर क्षेत्र में आपूर्ति बढ़ाने की मांग ।
लाखाराम देवासी
चान्दराई भाजपा मंडल अध्यक्ष
व प्रतिनिधि प्रशासक ग्राम पंचायत भूती
