PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध से किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आने लगी है। जवाई बांध क्षेत्र में लगातार चौथे दिन भी अच्छी बारिश के चलते जवाई की सहायक नदियां बेड़ा सेइ बांध से पानी की आवक बनी रहने के चलते मंगलवार 26वें दिन 61. 25 फीट भराव क्षमता वाले जवाई बांध आधे से उपर निकल चुका है। वही क्षेत्रों में लगातार हुई अच्छी बरसात के चलते आज सुबह जवाई बांध का गेज 31.95ft पहुँचा
वीडियो