PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
जवाई बांध से पहली पाण के लिए छोडा पानी से कहीं खुशी तो कहीं गम मैं डूब रहे किसान
बिटिया माइनर के आरडी 23000 राइट पाइप के टेल पर 5.2 बजे बाराबंदी बाद 4 घंटे देरी से रात 9:10 पर पहुंचा पानी
विभाग ने टेल तक पानी पहुंचाने के लिए खाली भराई के समय में भी 1 घंटे की की कटौती
तखतगढ 4 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई बांध से रबी की फसल 2024- 25 सिंचाई के लिए सोमवार दोपहर 3:15 बजे जल संसाधन विभाग के एक्सईएन गंगाराम सुथार, एईएन अक्षय कुमार, एईएन एवं टीए रोहित चौधरी एवं किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेद्र सिंह गलतानी सहित किसान प्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर नहरो में पानी छोड़ने के बाद मंगलवार को कई माइनरो के टेल तक पानी तो पहुंच गया। लेकिन बिटिया माइनर के आरडी 23000 राइट के पाइप के टेल तक 5:00 बजे तक पानी नहीं पहुंचा जबकि उक्त किसान का 5:2 बाराबंदी भी शुरू हो गई है।
ऐसे में इस बार जवाई बांध से कमांड क्षेत्र में 4400 एमसीएफटी 4 पाण के लिए पानी पर्याप्त मिलने के उपरांत भी कही खुशी तो कही गम मे किसान डूबते नजर आने लगे हैं। जवाई बांध से नहर खोलने के बाद विभागीय अधिकारियों की टेल तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी भी धूमिल होती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ जल संसाधन विभाग ने टेल के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए खाली भराई के समय में भी परिवर्तन कर 1 घंटे की कटौती कर दी जबकि पिछले कई वर्षों से लगातार खाली भराई के लिए 9 घंटे का समय दिया जा रहा था।
लेकिन इस बार 8 घंटे ही समय दिया गया। एसे मे बिटिया माइनर आरडी 23000 राइट के टेल के किसान जेठाराम कुमावत के खेत मे 5.2 बजे बाराबंदी शुरू हो गई लेकिन पानी नहीं पहुंचा। और बाराबंदी शुरू होने के 4 घंटे देरी से रात 9:10 पर पानी खेत मे पहुंच। और नहरे एवं माइनरो की सफाई के नाम पर भी वाह वाही लूटी जा रही है। जबकि मंगलवार सुबह 9:00 बजे तखतगढ़ के जालौर रोड गौशाला रोड स्थित बिटिया माइनर के छोटे से पुलिया के नीचे बड़ा पत्थर अवरोध बना हुआ है। और एनएच 325 के पुलिया के नीचे भी कचरे के ढेर लगे हुए हैं। जिसकी भी जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी लेकिन किसी भी अधिकारी की जू तक नहीं हिली।