PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
गोगरा माईनर 2 टेल आरडी 24 हजार के किसान सिंचाई के पानी की समस्या को लेकर पहुँचे माईनर के हेड
:- जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने किसानों को किया आश्वसत जल्द गेज मेंटेन का दिया किसानो को भरोसा :-
तखतगढ 12 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) आहोर उपखण्ड क्षैत्र के ग्राम रोडला के गोगरा माईनर 2 आरडी 24 हजार के किसानो की बाराबंदी गेज मेंटेन नही होने से प्रभावित बाराबंदी व टेल के किसानो का रकबा सिंचाई से वंचित रहने से टेल के किसान गोगरा माईनर 2:के हेड पहुँचकर किसानों ने अधिकारियो से वार्ता कर किसानों की समस्या के समाधान की मांग करते हुए टेल का गेज मेंटेन को लेकर सरपंच हुकमसिंह राठोड, गोगरा माईनर 2 संगम अध्यक्ष शैतानसिंह गोगरा, मंगलसिंह भाटी, भंवरपुरी गोस्वामी, अमराराम घाँची, कालुराम मीणा, गजाराम मीणा, करनाराम कुमावत, रसुल खाँ सहित बडी संख्या में किसान का प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियो से वार्ता करते हुए गेज मेंटन की समस्या को लेकर अवगत करवाया गया। वही गोगरा माईनर 2 संगम अध्यक्ष शैतान सिंह गोगरा ने किसानो की समस्या को लेकर अधिकारियो को अवगत करवाते हुए गेंज मेंटेन करवाने का आश्वासन देते हुए अधिकारियो को अवगत करवाया गया। वही गोगरा माईनर 2 टेल आरडी 24 हजार की समस्या को लेकर किसानो में रोष है।
क्योंकि अधिकांश किसानो की बाराबंदी गेंज मेंटन नही होने से प्रभावित हुई है व किसानो का रकबा भी सिंचाई से वंचित रहा है। टेल क्षैत्र का जायजा लेने पहुचे जल संसाधन विभाग के जेईएन प्रींति गोदा ने किसानो को बताया कि टेल क्षेत्र के किसानों की गेंज मेंटेन कर जल्द किसानो की समस्या का समाधान किया जायजा वही किसानो को उनके हक का पुरा पानी मिलेगा। वही जेईएन प्रींति गोदा व राकेश प्रजापति ने किसानो को आश्वसत करते हुए टेल आरडी 24 हजार का गेज मेंटन के लिए लगातार क्षैत्र का जायजा लेते हुए किसानो की समस्या के समाधान कर उनके हक का पानी देने की बात कही। इस मौके कि बडी संख्या में टेल के किसान मौजूद थे।इस मौके गोगरा माईनर 2 के चौकीदार रमेश मीणा भी मौजूद रहे।
— इनका कहना है। गोगरा माईनर 2 टेल आरडी 24 हजार के किसानो के के खेत तक पानी नहीं पहुंचने की शिकायत पर देर रात्रि को मौके पर पहुंचे थे जहां नहर का गेज 1 फीट तक चलना चाहिए जबकि 1.7 फीट तक गेज चल रहा है। विभाग का काम सिर्फ गेज मेंटेन करना खलियों में जेसीबी मशीन खुदाई करने से पानी खेत तक पहुंचे या ना पहुंचे यह किस की जिम्मेदारी होती है।
— अक्षय कुमावत सहायक अभियंता जवाई नहर खंड सुमेरपुर
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*