PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जल संसाधन मंत्री रावत पहुंचे जवाई बांध,डाक बंगला में विभागीय अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक हुई आयोजित
तखतगढ 29 नवम्बर (खीमाराम मेवाड) शनिवार को जिले के दौरे पर रहे जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत जवाई बांध पहुंचे मंत्री रावत ने जवाई बांध डाक बंगला में विभागीय अधिकारीयों के साथ में समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान मंत्री सुरेश सिंह रावत ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की समय पर गुणवत्ता पूर्वक क्रियान्विति के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात मंत्री रावत ने जवाई बांध नहर प्रणाली एवं कंट्रोल रूम, स्काडा सिस्टम सहित ओवरफ्लो गेटो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जल संसाधन संभाग जोधपुर के मुख्य अभियंता अरुण कुमार सिढाना, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जवाई बांध मनीष परिहार, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन वृत पाली रामनारायण चौधरी, अधीक्षण अभियंता नर्मदा नहर परियोजना बाबूलाल गहलोत, रमेश सिंघवी अधीक्षण अभियंता जल संसाधन वृत जोधपुर, राज भंवरायत अधिशासी अभियंता जवाई बांध सुमेरपुर एवं अन्य विभागा अधिकारी वं कर्मचारी उपस्थित रहे।
