PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी – थाना क्षेत्र जूणा ग्राम मुख्य मार्ग स्थित सूने मकान में अज्ञात नकबजन ने घुसकर ताले तोड़ दिए सामान बिखेर दिया। अज्ञात चोर एक बाइक व लाखों रुपए के जेवरात ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। मकान मालिक के आने पर नकबजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस को जूणा निवासी कीकाराम पुत्र मूलाराम जणवा चौधरी ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका आवासीय मकान जूना मालारी मार्ग पर है। 23 जनवरी की मध्य रात्रि चोरों ने घर में घुस सभी कमरों के दरवाजे-अलमारियों और लॉकर के ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया। लोहे का लॉकर काटकर सोने चांदी जेवरात ले गए है। घर के आंगन में रखी दो-तीन लाख रुपए लागत की मोटरसाइकिल ले गए। सूचना पर पहुंचकर पड़ताल बाद नकबजनी का मामला दर्ज कराया। इसमे उन्होंने करीब 25-30 लाख रुपए जेवरात व बाइक चोरी होने की आशंका जताई है।
पुलिस निरीक्षक हनवंतसिंह सोढा व एएसआई मनोहरसिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया, अज्ञात नकबजन की तलाश शुरू कर सीसीटीवी कैमरा के फुटेज तलाशने शुरू किए।
