
PALI SIROHI ONLINE
गिरीश व्यास
बाली उपखंड के बेड़ा ग्राम मैं अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग स्थानीय लोगों की सतर्कता से आग पर पाया गया काबू गौरतलब है कि आग जूना बेड़ा रोड पर बगीचे से लगते हुए बाढ़ में भीषण आग लगी आग की सूचना मिलते ही बेड़ा चौकी प्रभारी तेज सिंह मय पुलिस जाप्ता व विभिन्न स्थानीय जन प्रतिनिधि ग्रामीण भी घटनास्थल पहुंचे वह स्तरकर्ता पूर्वक आग पर काबू पाया गया किसी तरीके के नुकसान की अभी तक जानकारी नहीं मिल रही है
(खबर में कुछ बदलाव होगा तो अपडेट किया जाएगा)


