PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
वैष्णव चतु संप्रदाय संस्था वसई नालासोपारा नायगांव विरार समाज के श्री प्रदीप मोहनदासजी ( जोयला) को सर्व सहमती से अध्यक्ष पद पर चुने गये
मुबंई नालासोपारा वैष्णव चतुर्थ संप्रदाय संस्था वसई ,नालासोपारा, नायगांव ,विरार (पालघर) की वार्षिक आम बैठक संपन्न बैठक। में उपस्थित संस्था के पदाधिकारी कमिटी मेंबर एवम् समाज बन्धु के साथ समाज के वरिष्ठ मान्यगन उपस्थित रहे संस्था के पदाधिकारियों द्वारा वार्षिक हिसाब किताब का ब्योरा दिया गया जिससे सभी समाज के बन्धुओं ने कमिटी की पारदर्शिता की सहराना की ओर संस्था के अध्यक्ष श्री दिनेश हुकमीचंद जी देसूरी ने स्वयं पूरे वैष्णव समाज की संस्थाओं को उदाहरण पेश करते हुए कहा कि संस्था को आगे बढ़ाना हे तो सभी कार्यकर्ताओं को समाज में आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए वे स्वयं स्वैच्छिक अध्यक्ष पद से निवृत्त हो कर श्री प्रदीप मोहन दासजी जोयला को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जो वाकई काबिले तारीफ हे इनकी त्याग एवं समर्पण की भावना को देख कर समाज बंधुओं एवम् कमिटी मेंबरों ने दिनेश हुकमीचंद देसूरी को सलाहकार के पद पर प्रतिष्ठित किया
मधुर भोजन की व्यवस्था दिनेश जी की तरफ़ से रही संस्थान के कार्यों को देखते हुए, यह कहा जा सकता है कि वैष्णव चतुर्थ संप्रदाय सेवा संस्थान समाज सेवा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और इसके कार्यों की प्रशंसा की जानी चाहिए।
