PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल
पाली 31 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत रहेंगे जिले के पांच दिवसीय दौरे पर
पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत जिले की पांच दिवसीय यात्रा के दौरान सुमेरपुर दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार कैबिनेट मंत्री कुमावत एक जनवरी को सुमेरपुर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस पाली में करेंगे।
वे 2 जनवरी को पाली से रवाना होकर प्रातः 9 बजे सुमेरपुर पहुंचेगे जहां वे भांगेसर, बानियावास, लाम्बिया, हेमावास ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। मंत्री कुमावत 3 जनवरी को प्रातः 9 बजे सुमेरपुर पहुंच गुडा एंदला, डिंगाई, जेतपुरा, चांचोड़ी ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम सुमेरपुर में करेंगे। वे 4 जनवरी को प्रातः 10 बजे सुमेरपुर के बालराई, किरवा, माण्डल ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो के उद्घाटन, शिलान्यस कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम सुमेरपुर में करेंगे। वे 5 जनवरी को ढोला सुमेरपुर प्रातः 9 बजे पहुंचेगे तथा ढोला ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के उद््घाटन, शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके पश्चात प्रातः 11 बजे लाम्बिया में गुलारामजी महाराज मेला कार्यक्रम में भाग लेंगे।