PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के जोजावर के निकट स्थित मानी गांव समुंद्र मंथन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें ग्रामीणों ने उत्साह और उमंश के साथ भाग लिया। भाईयों ने बहनों को चूंदड़ी औढ़ाई तो बहनों ने रक्षासूत्र भाईयों की कलाई पर बांधे। इस दौरान मानी पूरा गांव तालाब पर उमड़ गया।
गाजे-बाजे के साथ ग्रामीण मानी गांव के तालाब के लिए रवाना हुए। गांव के विभिन्न गलियों से होते हुए ग्रामीण गांव के तालाब पर पहुंचे। जहां बारिश के पानी से भरे तालाब की पूजा-अर्चना महिलाओं ने की। उसके बाद महिलाओं ने समुंद्र डोवन की परम्परा निभाते हुए तालाब के पानी में डूबकी लगाई। भाईयों ने बहनों को चूंदड़ी ओढ़ाकर तालाब से निकाला। बहनों ने भी भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधे। ग्रामीण जवानसिंह ने बताया कि समुंद्र मंथन की परम्परा सालों से चली आ रही है। इस कार्यक्रम में गांव में रहने वाले सभी जातियों के लोग उत्साह और उमंग के साथ भाग लेते है।