PALI SIROHI ONLINE
जोधा अध्यक्ष निर्वाचित
धनला. जोजावर निवासी सुरेंद्रपालसिंह जोधा मारवाड़ उपखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। फोटोग्राफर एसोसिएशन के मनोहर वैष्णव एवं मोती कुंदननाथ ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए
झांझरिया हनुमानजी मंदिर परिसर में रविवार को संपन्न हुए मतदान के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 39 मतों के अंतराल से शिकस्त देकर सुरेंद्रपालसिंह जोधा अध्यक्ष पद पर काबिज हुए हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जोधा ने कहा कि मारवाड़ फोटोग्राफर संगठन का उत्थान और प्रगति ही मेरा मुख्य ध्येय रहेगा। पुर्व अध्यक्ष भोपालसिंह,पूर्व उपाध्यक्ष महेंद्र नायक, रंजीतनाथ,लाबुराम देवासी राकेश बावल, जोजावर पहुंचने पर ग्रामीण और स्थानीय फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा जोधा का स्वागत किया गया जिसमें सुरेशकुमार,प्रकाशकुमार, ईशवरदास महाराज, विनोदकुमार,जगदीश, चक्रवर्तीसिंह,घनश्यामसिंह, दिनेश कुमार,गौतम, नवीन मालवीय,महावीरसिंह,सुरेश सुमन,एवं समस्त ग्रामवासियो ने फूल मालो से स्वागत किया
———————————–
संवादाता ईशवरदास कोट सोलनकीयान