PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। जोधपुर में इंजेक्शन लगाने से एक युवती की तबीयत बिगड़ गई। युवती के परिजनों ने मेडिकल स्टोर पर उसे इंजेक्शन लगवाया था। इसके बाद एम्स लेकर गए थे। 3 दिन एम्स में वेंटिलेटर पर रहने के बाद आज शाम मौत हो गई।
कुड़ी भगतासनी थाने के एसआई रामभरोसी ने बताया- रेश्मा (18) पुत्री संजय कुमार निवासी खेता नगर दंड झालामंड की रहने वाली थी। उसे 3 नवंबर को बुखार आया था। बुखार आने के बाद परिवार ने क्लीनिक में इलाज करवाया। उसके बाद एम्स लेकर आए। एम्स में 3 दिन से भर्ती थी, जिसकी आज मौत हो गई। डॉक्टर बता रहे है कि तेज बुखार के कारण युवती की मौत हुई है। इंजेक्शन के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि उससे कोई गलत फर्क नहीं पड़ा। सिर के बुखार के कारण मौत हो गई।
युवती के ताऊ पुखराज प्रजापति ने बताया- उनकी भतीजी को बुखार आने पर झालामंड आदर्श नगर गुरुकुल पब्लिक स्कूल के पास स्थिति देव मेडिकल और महादेव क्लिनिक पर लेकर गए थे। इनके संचालक गज्जू गुर्जर और कुलदीप मीणा ने रेशमा को इंजेक्शन लगाकर ड्रिप चढ़ाया था। इंजेक्शन लगने के बाद रेशमा की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद रात 9:30 बजे एम्स हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर में रखा।
चिकित्सा अधिकारियों से की शिकायत
युवती के ताऊ पुखराज प्रजापति ने दोनों ही मेडिकल और उसमें चलने वाले क्लिनिक की ऑनलाइन शिकायत चिकित्सा अधिकारियों से की है। परिजनों ने दोनों पर बिना किसी मान्यता के इलाज करने का आरोप लगाया है, जिससे उनकी भतीजी की तबीयत खराब हो गई।
परिजनों से जानकारी लेकर करेंगे कार्रवाई
जोधपुर सीमएएचओ डॉ. एसएस शेखावत ने बताया- मेडिकल व वहां चलने वाले क्लिनिक पर मरीज के इलाज के बाद तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली है। अभी इस मामले में मरीज के परिजनों से पूरी जानकारी ली जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा देना और उपचार करना दोनों ही गलत है।