
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में बारिश के चलते इन दोनों नदी नाले भी उफान पर है ग्रामीण क्षेत्र की बात की जाए तो लूनी नदी भी इन दिनों पानी की आवक बढ़ने से उफान पर है। इसी दौरान नदी पर एक युवक सेल्फ लेने के दौरान पांव फिसलने की वजह से नदी में जा गिरा। युवक बबूल की झाड़ियां में फंस गया उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के राहगीरों ने रस्सी फेंक कर उसे बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार आज शाम को धुंधाडा में एक युवक नदी पर बने पुल पर खड़ा था। यहां सेल्फी लेने के प्रयास में उसका पांव फिसल गया और वो बहने लगा। इसी दौरान थोड़ा आगे चलने पर बबूल की झाड़ियों में युवक फंस गया। उसने मदद के लिए चिल्लाना शुरू का दिया। इस दौरान मौके से निकल रहे राहगीरों ने उसकी जान बचाई।
गनीमत रही कि युवक की जान बच गई। बता दे कि इससे पूर्व जोधपुर में बीते दो दिन में दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है। पुलिस की ओर से आमजन को पानी के निकट नहीं जाने की एडवाइजरी के बावजूद लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।


