PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया डालने के मामले में एक व्यक्ति ने एक यू-ट्यूबर पर FIR दर्ज करवाई है। आरोप है कि युवक ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जानबूझकर टक्कर मारी और हेलमेट पर लगे कैमरे से उनका वीडियो बना लिया। इसके बाद उनपर रुपए मांगने का झूठा आरोप लगाया।
घटना जोधपुर के उदयमंदिर थाना इलाके की 17 अक्टूबर है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए रविवार को बुजुर्ग के पास आया तो उन्होंने मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रुपए मांगने का झूठा आरोप लगाया
उदयमंदिर थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह तांडी ने बताया- बनाड़ के रामदेव नगर में रहने वाले ब्रह्मानंद गौड़ (45) ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया 17 अक्टूबर को वह अपने घर के काम से बाइक लेकर पावटा होते हुए बनाड़ जा रहे थे। रसाला रोड़ पर उसकी बाइक को पीछे से एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। उनके कमर में अंदरूनी चोटें आई है, जिसका इलाज आज भी जारी है।
रिपोर्ट में बताया- पवन नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर झूठी कहानी बताते हुए रुपए मांगने का आरोप लगाया है। इससे समाज में उनकी बदनामी हो रही है। उसकी बाइक के नम्बर RJ22 XS 0287 है।
मिलिट्री के जवान ने भी आकर डांटा
सोशल मीडिया पर डाले 6 मिनट 31 सेकेंड के वीडियो में बाइकर सिग्नल पर खड़े ब्रह्मानंद को टक्कर मारते हुए नजर आ रहा है। सारी घटना उसके हेलमेट में लगे कैमरे में कैद होती रही। इसी दौरान एक मिलिट्री का ट्रक भी वहां आता है और जवान युट्यूबर को फटकार लगाता है। जवान वीडियो में कहता नजर आ रहा है कि बाइक इतनी स्पीड में क्यों चला रहा है।