PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में शादी समारोह में हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ हथियार लहराए और फायरिंग की। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में हिस्ट्रीशीटर अपने दोस्तों के साथ डीजे फ्लोर पर पहले हथियारों को लोड करता है और फिर एक-एक करके फायरिंग शुरू कर देते हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग डर के मारे दूर खड़े नजर आते हैं।
घटना 29 नवंबर को बालेसर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में हुई। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया। हिस्ट्रीशीटर के चचेरे भाई की शादी थी। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर भवानीसिंह इंदा बेलवा और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है
हिस्ट्रीशीटर पर कई आपराधिक मामले दर्ज एसपी (जोधपुर ग्रामीण) नारायण टोगस के निर्देश पर बालेसर थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने वीडियो की लोकेशन और आरोपी की पहचान की पुष्टि की। थानाधिकारी मूलसिंह ने बताया- भवानी सिंह इंदा बालेसर और शेरगढ़ थानों का हिस्ट्रीशीटर है।
अवैध हथियारों सप्लाई में लिप्त है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। हिस्ट्रीशीटर ने खुद इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।
सरपंच पर जानलेवा हमले में भी था शामिल साल 2023 में कुई इंदा ग्राम पंचायत के सरपंच पर जानलेवा हमले के मामले में भी हिस्ट्रीशीटर का नाम सामने आया था। इस दौरान उस पर इनाम भी घोषित किया गया था। बाद में वह अरेस्ट भी हुआ था और जेल भी गया था।
थानाधिकारी मूलसिंह ने बताया- वीडियो की तकनीकी जांच, हथियार की वैधता और अन्य साथियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।


