
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। जोधपुर के ओसियां में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जहां धोलिया नगर ग्राम पंचायत के सरपंच गणेश धतरवाल पुलिस के वायरलैस ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए। सरपंच का आरोप है कि गुरुवार को उनके साथ मारपीट की गई, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
इसके उलट विपक्षी अर्जुनराम की शिकायत पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। शुक्रवार शाम को ओसियां थाने पहुंचे सरपंच धतरवाल अचानक वायरलैस ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए।
पिछले 2 घंटे से टावर पर चढ़े हुए हैं। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। टावर पर चढ़े सरपंच की मांग है कि जब तक उनके साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और खुद पुलिस अधीक्षक यहां नहीं पहुंचेंगे, तब तक वो नीचे नहीं उतरेंगे।
ओसियां थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी का कहना है कि मारपीट की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण पुलिस के एएसपी भी ओसियां के लिए रवाना हुए हैं।
खेत में मारपीट-धमकी का मामला, 3 पॉइंट समझे पूरा प्रकरण
तिंवरी तहसील के ग्राम बड़ला बासनी निवासी अर्जुनराम पुत्र फुसाराम ने ओसियां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें अर्जुनराम ने बताया कि उनकी खातेदारी भूमि पर 19 जून की सुबह लगभग 8:30 बजे जेसीबी मशीन से सफाई का कार्य चल रहा था, तभी ग्राम बड़ला बासनी के ही कुछ लोग आए और उनके साथ मारपीट की।
अर्जुनराम ने आरोप लगाया कि अभियुक्त गणेशाराम, भीयाराम, रामूराम (पुत्र गंगाराम), देवाराम (पुत्र अमराराम), मीरा (पत्नी भीयाराम), गोमती (पत्नी देवाराम) जो सभी जाति जाट और मूल निवासी धोलीयानगर तहसील तिंवरी, जिला जोधपुर हैं, ने एक साथ मिलकर उनकी जमीन पर जबरदस्ती घुसकर गाली-गलौच की और लात-घूंसों से मारपीट की। इस मारपीट में अर्जुनराम के मुँह पर चोटें आई हैं।
अर्जुनराम ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी कि यदि कोर्ट में चल रहे मामले वापस नहीं लिए गए तो उनके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा, आरोपियों ने उनके खेत में चल रही जेसीबी मशीन को जबरदस्ती बंद करवा दिया और फोन पर भी धमकी दी। अर्जुनराम ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और अवैध कब्जा करने के मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए तथा उनका मेडिकल परीक्षण कराया जाए।
राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं करने का आरोप
सरपंच गणेशाराम धतरवाल का आरोप है कि ओसियां पुलिस राजनीतिक दबाव में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है। धतरवाल के अनुसार वो अपने घर जा रहे थे, तब अर्जुनराम जाट व उसके परिवार के सदस्यों ने रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की। इतना कुछ होने के बावजूद पुलिस ने अर्जुनराम की रिपोर्ट पर तो एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन मेरी रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं की है।
मामले की जड़ में ‘कॉन्ट्रेक्ट (इजारा) की ट्यूबवेल’
पुलिस सूत्रों के अनुसार बासनी बड़ला में स्थित एक ट्यूबवेल-खेत पूर्व में गणेशाराम धतरवाल ने कॉन्ट्रेक्ट (इजारा) पर लिया हुआ था। हाल ही में खेत के मालिक ने इस बार अपना खेत किसी और को इजारे पर दे दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इन दिनों इजारे पर लेने वाला शख्स यहां कोई काम नहीं कर सके, इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हैं।


