
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस 20 दिनों तक आगरा फोर्ट नही रुकेगी
-आगरा फोर्ट जाने वाले यात्री उतर सकते है ईदगाह आगरा स्टेशन
-आज से 11 जून तक ट्रेन का ठहराव होगा प्रभावित
जोधपुर 22 मई। जोधपुर से चलकर वाराणसी सिटी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस शुक्रवार से 20 दिनों तक आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नही करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेन 14854/14864/14866,जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस जो 23 मई से 11 जून तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नही करेगी।
उल्लेखनीय है कि ट्रेन का आगरा फोर्ट से दो किलोमीटर पहले ईदगाह आगरा स्टेशन पर ठहराव पहले से सुनिश्चित है तथा आगरा फोर्ट जाने वाले यात्री ईदगाह आगरा स्टेशन पर उतर कर आगरा पहुंच सकते हैं। ट्रेन का ईदगाह आगरा पहुंचने का निर्धारित समय सायं 5.58 बजे है।उन्होंने बताया कि ट्रेन का अन्य स्टेशनों पर संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा।


