PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-साबरमती से चलकर जोधपुर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 6 नवंबर से पांच ट्रिप तक साबरमती से अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से रवाना होगी। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि फालना स्टेशन यार्ड में निर्माण कार्य के कारण यह व्यवस्था की जा रही है।
खेड़ा के अनुसार अजमेर मंडल के अजमेर-पालनपुर रेल खंड के बीच फालना स्टेशन यार्ड में फुट ओवर ब्रिज गर्डर लॉन्चिंग के लिए लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण ट्रेन नंबर 12462 साबरमती-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 6 से 10 नवंबर तक साबरमती से अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से रवाना होगी।
सामान्यतः यह ट्रेन साबरमती से शाम 4:45 बजे रवाना होती है और रात 10:50 बजे जोधपुर पहुंचती है। अब यह शाम 5:45 बजे चलेगी और रात 11:50 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह व्यवस्था 6, 7, 8, 9 और 10 नवंबर यानी पांच दिन लागू रहेगी।
जोधपुर-पटना स्पेशल के दो फेरे बढ़े
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि त्योहार पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-पटना स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में दो ट्रिप की बढ़ोतरी की जा रही है।
इसके तहत ट्रेन नंबर 04831/04832
जोधपुर-पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जोधपुर से 8 से 15 नवंबर तक दो ट्रिप और पटना से 9 से 16 नवंबर तक दो ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है। इससे बिहार और राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को दीवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर आने जाने में सुविधा होगी।
पहले की तरह ही होगा ठहराव
जोधपुर-पटना स्पेशल ट्रेन के संचालन समय और ठहराव पहले की तरह ही रहेंगे। इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रेणियों के कोच उपलब्ध हैं और यह राजस्थान से बिहार को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण रेलसेवा है। त्योहारों के मौसम में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने समय पर यह निर्णय लिया है, जिससे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा।
