
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर के प्रतापनगर बस स्टैंड पर एक वकील के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। एक स्कूटर पर सवार दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। अब बासनी सेफा निवासी पीड़ित वकील मुकेश राजपुरोहित (35) की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की है।
एडवोकेट राजपुरोहित की रिपोर्ट के अनुसार 18 जून को वे राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में स्थित अपने गांव बासनी सेफा जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचे थे। दोपहर 2:30 बजे वे सिटी बस से उतरकर वे मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार दो युवकों ने झपटमारी की। पीछे बैठे युवक ने पीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी और उसने चलते स्कूटर से ही झटका मारकर मोबाइल छीन लिया।
अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद राजपुरोहित चिल्लाते हुए बदमाशों के पीछे भी भागे, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। उस मोबाइल में दो सिम कार्ड के नंबर व अन्य जानकारी भी रिपोर्ट में दी गई है। साथ ही इस मोबाइल में इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित विभिन्न फाइनेंशियल एप भी इंस्टॉल कर रखे थे। प्रताप नगर पुलिस अब क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल कर अज्ञात बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


