PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में एक युवक का अपहरण कर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक के साथ बूरी तरह मारपीट की ओर उसके बाद उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। घटना को लेकर युवक ने कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसके बाद पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।
कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि ससरगो की ढाणी, बाप फलौदी हॉल गुरुकृपा हॉस्पिटल सेक्टर 6 निवासी रमेश कुमार विश्ननोई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह रविवार को गांगा विहार बालाजी मंदिर गया हुआ था। वहां से कार में सवार होकर आए सायबानो की ढाणी निवासी यामलाल, राम खिंचड़, मनीष खिलेरी, रिषभ जाणी, सुनिल विश्नोई व रामनिवास उसका अपहरण कर लिया। कार में सभी ने उसके साथ मारपीट की और उसके बाद एम्स रोड की तरफ सड़क पर उतार दिया।
बताया जा रहा है कि पीड़ित जोधपुर में प्राइवेट नौकरी करता है। आरोपियों ने उसका किसी लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि आरोपियों के पकड़ में आने के बाद इस घटना की पूरी हकीकत सामने आएगी। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपियों की तलाश की जा रही है।